सरकार 15 अगस्त से राज्यभर में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना शुरू करेगी: मंत्री
अमरावती. आंध्र प्रदेश के मंत्री के. पार्थसारथी ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना की 15 अगस्त से शुरुआत करेगी। महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा सत्तारूढ़ चंद्रबाबू नायडू सरकार का एक प्रमुख चुनावी वादा भी था।
इस योजना का नाम 'स्त्री शक्ति' रखा गया है। इसका अनुमानित वार्षिक व्यय 1,942 करोड़ रुपये (लगभग 162 करोड़ रुपये प्रति माह) होगा। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान कर सशक्त बनाना है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के. पार्थसारथी ने कहा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा 15 अगस्त से शुरू होगी।'' उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और शिक्षा, रोजगार तथा अन्य क्षेत्रों में उनके अवसरों तक पहुंच को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्थसारथी ने उन खबरों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि यह योजना केवल कुछ चुनिंदा जिलों तक सीमित रहेगी। मंत्रिमंडल ने कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी, जिनमें आंध्र प्रदेश लैंड इंसेंटिव फॉर टेक हब (एलआईएफटी) पॉलिसी 4.0 (2024–2029) शामिल है।
Leave A Comment