सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
मंडला,। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शनिवार को दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि घटना शाम चार बजे मंडला-सिवनी सीमा पर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर जारगा-जारगी गांव के पास बजे हुई। उन्होंने कहा, "सिवनी से मंडला जा रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे दोपहिया वाहन से टकरा गई। इस हादसे में राजेंद्र कूश्राम (38), उनके बेटों सोहिल (10), रवींद्र (7) और बहनोई शिवप्रसाद मरावी (27) की मौत हो गई। राजेंद्र की पत्नी शकुन कुशराम (32) और विवेक कुमार काकोडिया (28) घायल हो गए।" अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Leave A Comment