ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर, 5,400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

 नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क, और रेलवे से जुड़े कार्य शामिल हैं, जिनका उद्देश्य कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री 25 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां वे कई परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण करेंगे और नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

अगले दिन 26 अगस्त को सुबह 10:30 बजे वे अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट जाएंगे, जहां वे हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और सुजुकी की पहली वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) “e VITARA” को 100 से अधिक देशों, जिनमें यूरोप और जापान शामिल हैं, के लिए निर्यात करने की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री लगभग 1,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। इसमें महेसाना-पालनपुर रेल लाइन के 65 किमी हिस्से का डबलिंग कार्य शामिल है, जिस पर 530 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं।
इसके अलावा, 37 किमी लंबी कलोल-कड़ी-कटोसन रोड रेल लाइन और 40 किमी लंबी बेचराजी-रणुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन कार्य भी शामिल है, जिसकी कुल लागत 860 करोड़ रुपए से अधिक है। इन परियोजनाओं से यात्रियों, पर्यटकों और कारोबारियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही कटोसन रोड और साबरमती के बीच नई पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होगी और बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा भी चलेगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूती और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी विरमगाम-खुडाद-रांपुरा रोड के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद-महेसाना-पालनपुर रोड पर छह लेन वाले वाहन अंडरपास और अहमदाबाद-विरमगाम रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा, सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। ऊर्जा क्षेत्र में प्रधानमंत्री उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के तहत अहमदाबाद, महेसाना और गांधीनगर में 1,000 करोड़ से अधिक की वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
ये परियोजनाएं ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ के अंतर्गत लागू की गई हैं, जिनसे बिजली नेटवर्क का आधुनिकीकरण होगा, लाइन लॉस कम होंगे और खराब मौसम के दौरान बिजली कटौती की समस्या घटेगी। शहरी विकास के क्षेत्र में भी अहमदाबाद के रामापीर नो टेकरी (सेक्टर-3) में स्थित झुग्गियों के पुनर्विकास कार्य का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। यह कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के इन-सीटू स्लम पुनर्विकास घटक के अंतर्गत किया गया है। साथ ही, अहमदाबाद के सरदार पटेल रिंग रोड पर सड़क चौड़ीकरण और जल व सीवरेज प्रबंधन की कई शहरी अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।
पीएम मोदी सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल “e VITARA” को दिखाएंगे हरी झंडी
इसके अलावा, प्रधानमंत्री अहमदाबाद पश्चिम में नए स्टाम्प्स और पंजीकरण भवन की नींव रखेंगे, जिससे नागरिक सेवाओं में सुधार होगा। साथ ही गांधीनगर में एक राज्य स्तरीय डाटा स्टोरेज सेंटर की नींव भी रखी जाएगी, जिससे सुरक्षित डेटा प्रबंधन और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरे की सबसे खास उपलब्धि 26 अगस्त को सुजुकी मोटर प्लांट, हंसलपुर में होने वाला कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री यहां से “e VITARA” नामक सुजुकी की पहली वैश्विक रणनीतिक इलेक्ट्रिक कार को निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट (टोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम) में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का स्थानीय उत्पादन शुरू होगा। इस विकास से बैटरी का 80% से अधिक मूल्य भारत में ही निर्मित होगा, जो आत्मनिर्भर भारत और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english