भारत को 2030 तक 61 गीगावाट ऊर्जा भंडारण क्षमता की जरूरत: अध्ययन
नयी दिल्ली. भारत को अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ऊर्जा भंडारण प्रणालियों को बड़े पैमाने पर बढ़ाने की जरूरत होगी। एक अध्ययन में कहा गया है कि 2030 तक 61 गीगावाट और 2032 तक लगभग 100 गीगावाट ऊर्जा भंडारण क्षमता की आवश्यकता होगी। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले स्थित भारत ऊर्जा एवं जलवायु केंद्र (आईईसीसी) और बिजली मंत्रालय के तत्वावधान में पावर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने यह अध्ययन किया। इसके मुताबिक, भारत 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म बिजली क्षमता के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है। हालांकि, इसमें चेतावनी दी गई कि अगर ऊर्जा भंडारण क्षमता तैयार करने में देरी हुई तो भारत को कोयले पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
Leave A Comment