दस मई को संघर्ष खत्म नहीं हुआ, यह लंबे समय तक जारी रहा: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जनरल द्विवेदी
नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर शुक्रवार को एक पुस्तक का विमोचन किया और कहा कि यह पुस्तक राजनीतिक स्पष्टता, सशस्त्र बलों को दी गई ‘‘पूर्ण स्वतंत्रता’’ की व्याख्या और निर्णायक कार्रवाई के लिए राजनीतिक-सैन्य उद्देश्यों को निर्धारित करने का विस्तार से विश्लेषण करती है।
‘ऑपरेशन सिंदूर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज डीप स्ट्राइक्स इनसाइड पाकिस्तान’ नामक पुस्तक सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजेएस ढिल्लों ने लिखी है तथा इसे यहां मानेकशॉ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विमोचित किया गया।
कार्यक्रम में, अपने संबोधन में जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा, ‘‘आप सोच रहे होंगे कि 10 मई को युद्ध समाप्त हो गया, ऐसा नहीं है। बल्कि यह लंबे समय तक चला, क्योंकि बहुत सारे निर्णय लिए जाने थे और इससे आगे, निश्चित रूप से, मेरे लिए यहां कुछ भी साझा करना मुश्किल होगा।’’जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला होना के बाद, भारत ने सात मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया।बाद में भारत ने घोषणा की कि उसकी सैन्य कार्रवाई लक्षित और संतुलित थी।
पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की और भारतीय सेना ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी हमले शुरू किए, जिसके परिणामस्वरूप संघर्ष लगभग चार दिनों तक चला। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद, 10 मई की शाम को सैन्य कार्रवाई रोक दी गई।
सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक केवल एक सैन्य कार्रवाई का वृत्तांत नहीं है, बल्कि भारतीय सेना और राष्ट्र के ‘‘साहस, पेशेवराना दक्षता और अडिग जज़्बे’’ को नमन है।जनरल द्विवेदी ने कहा कि लेखक ने पुस्तक में उन पहलुओं को शामिल करने का प्रयास किया है ‘‘जो आमतौर पर अनसुने या अनकहे रह जाते हैं, क्योंकि सैनिक इसके बारे में बोल नहीं सकते।’’
सेना प्रमुख ने कहा कि वह इस ‘‘कठिन कार्य’’ को पूरा करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ढिल्लों के बहुत आभारी हैं।
जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘और, जहां तक नियंत्रण रेखा पर लड़ाई का सवाल है, यह बात सही ही कही गई है कि हम इस तरह की लड़ाई के इतने आदी हो गए हैं कि हमें इसकी प्रासंगिकता, भावनाओं, नुकसान, लाभ और चुनौतियों का एहसास ही नहीं होता।’’
Leave A Comment