टमाटर के दाम में तेजी से घर में बना खाना अगस्त में हुआ थोड़ा महंगा
मुंबई. घर में बने खाने की कीमतों में अगस्त में मासिक आधार पर मामूली वृद्धि हुई है। इसका मुख्य कारण टमाटर की कीमतों में उछाल है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, शाकाहारी भोजन की औसत कीमत अगस्त में चार प्रतिशत बढ़कर 29.1 रुपये हो गई, जबकि जुलाई में यह 28.1 रुपये थी। वहीं मांसाहारी थाली की कीमत दो प्रतिशत बढ़कर 54.6 रुपये प्रति प्लेट हो गई। मासिक रोटी-चावल कीमत रिपोर्ट में कहा गया है कि आपूर्ति में 35 प्रतिशत की गिरावट के कारण अगस्त में टमाटर की कीमतों में मासिक आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आलू और प्याज की कीमतें मासिक आधार पर स्थिर रहीं। मुख्य रूप से भंडार से बाजार में जारी किये जाने से इन सब्जियों के दाम स्थिर रहे। हालांकि, सालाना आधार पर घर में बना खाना सस्ता हुआ है।
शाकाहारी भोजन की कीमत अगस्त, 2024 के 31.2 रुपये के मुकाबले लगभग सात प्रतिशत कम हुई। वहीं मांसाहारी भोजन की कीमत 59.3 रुपये के मुकाबले आठ प्रतिशत कम हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर भोजन की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण वस्तुओं के दाम में नरमी है।
Leave A Comment