ब्रेकिंग न्यूज़

 नायडू ने 'सुपर सिक्स' चुनावी वादों को 'सुपर हिट' बताया

अनंतपुर (आंध्र प्रदेश). आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जबकि वर्तमान तेदेपा नीत राजग सरकार ने राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है। यहां 'सुपर सिक्स सुपर हिट' सभा को संबोधित करते हुए नायडू ने वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह बेचैनी, बेरोजगारी और मादक पदार्थ की समस्याओं से ग्रस्त थी। उन्होंने वाईएसआरसीपी प्रमुख रेड्डी को विधानसभा में आने और लोगों की समस्याओं पर चर्चा में हिस्सा लेने की चुनौती दी। 
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती सरकार ने जहां 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जबकि तेदेपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लेकर आयी। यह हमारी साख है। यह हमारा ब्रांड है।'' मुख्यमंत्री ने जीएसटी दर में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की, जिसके कारण कई उत्पादों की कीमतों में कमी आयी है। नायडू ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 'अन्नदाता सुखीभव' योजना (किसानों को वित्तीय सहायता) के तहत पहली किस्त में 47 लाख किसानों के बैंक खातों में 3,173 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक आंध्र प्रदेश में पांच करोड़ महिलाओं ने मुफ़्त बस सेवा का लाभ उठाया है, जिससे 200 करोड़ रुपये बचे हैं। नायडू ने बताया कि 'दीपम 2.0' योजना के तहत पात्र परिवारों को 1,704 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.45 करोड़ एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सुपर सिक्स योजनाएं सुपरहिट रही हैं और मैं किसानों, महिलाओं और युवाओं को उनके अपार समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं।'' 'सुपर सिक्स' चुनावी वादों में कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं, जैसे महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, प्रत्येक पात्र स्कूल जाने वाले बच्चे को 15,000 रुपये प्रति वर्ष तथा किसानों और अन्य लोगों के लिए 20,000 रुपये प्रति वर्ष। नायडू ने कहा कि सरकार अपने "सुपर सिक्स" चुनावी वादों को पूरा कर रही है और आश्वासन दिया कि राज्य में किसानों के लिए यूरिया की कोई कमी नहीं होगी। 
वाईएसआरसीपी प्रमुख रेड्डी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नायडू ने कहा, "जगन, मैं आपको विधानसभा में आकर मेडिकल कॉलेज पर चर्चा करने की चुनौती देता हूं। विपक्ष का दर्जा न होने पर भी, आपको उपस्थित होकर चर्चा करनी चाहिए। आपकी विपक्ष की स्थिति जनता तय करेगी, पार्टी नहीं।'' उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी प्रमुख, जिन्हें मेडिकल कॉलेज के बारे में कुछ भी नहीं पता, ऐसे बात करते हैं जैसे उन्होंने कुछ हासिल कर लिया हो और कहते हैं कि सिर्फ जमीन देने से कॉलेज नहीं चलते। वाईएसआरसीपी प्रमुख रेड्डी ने प्रस्तावित सरकारी मेडिकल कॉलेज के "निजीकरण" के आंध्र प्रदेश सरकार के फ़ैसले की आलोचना की थी और इसे "भ्रष्टाचार का एक उदाहरण" बताया था और सत्ता में लौटने के बाद उन्हें राज्य के नियंत्रण में वापस लाने का संकल्प जताया था। रेड्डी की यह टिप्पणी आंध्र प्रदेश कैबिनेट द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत 10 नये मेडिकल कॉलेज विकसित करने के फैसले के बाद आई थी। नायडू ने कहा कि राज्य की जनता ने तेदेपा और उसके सहयोगियों को स्पष्ट जनादेश दिया है, वाईएसआरसीपी को विपक्ष का दर्जा देने से इनकार कर दिया है, इससे प्रतिबिंबित होता है कि जगन के नेतृत्व को "पूरी तरह से नकार दिया गया''। 
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में 57 प्रतिशत लोगों ने राजग को वोट दिया, जिसके परिणामस्वरूप 164 सीट मिलीं, जिससे विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं बची। उन्होंने कहा कि 3,850 करोड़ रुपये की लागत से, कृष्णा नदी के पानी को हंड्री-नीवा परियोजना के माध्यम से कुप्पम तक पहुँचाया गया है। उन्होंने कहा कि पट्टिकोंडा, जीदीपल्ली, पेन्ना अहोबिलम, गोलापल्ली, चेरलोपल्ली, अदाविपल्ली और गजुलादिन्ने की परियोजनाओं को पानी से भरा जा रहा है। नायडू ने कहा कि रायलसीमा क्षेत्र में रक्षा, अंतरिक्ष, एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल उद्योग, ड्रोन सिटी और हरित ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित होंगी, जबकि सौर और पवन ऊर्जा इस क्षेत्र को ऊर्जा प्रदान करेंगी और इसे रत्नाला सीमा (रत्नों की भूमि) में बदल देंगी। नायडू ने कहा कि यह सभा केवल यह संदेश देने के लिए है कि राज्य की राजग गठबंधन सरकार ने अपना वादा निभाया है। उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख पी वी एन माधव ने भी संबोधित किया।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english