केंद्र ने राज्यों से 'अवधि समाप्त होने के बाद भी रुके' 16 हजार विदेशियों की पहचान करने को कहा
नयी दिल्ली. केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में रह रहे लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों की पहचान करने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन विदेशों नागरिकों में से ज्यादातर अफ्रीकी देशों से हैं और ये मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अपराधों में शामिल हो सकते हैं। देश की संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र भेजकर ऐसे लोगों का पता लगाने और संशोधित विदेशी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। यह अधिनियम भारत में विदेशियों के आव्रजन, प्रवेश और प्रवास को नियंत्रित करता है।
अधिकारियों ने बताया कि यह पाया गया कि ऐसे कई विदेशी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं, जिनमें से कुछ आदतन अपराधी भी हैं। उन्होंने बताया कि यह भी पाया गया कि इन लोगों के वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी लेकिन वे अब भी देश में हैं और उनमें से कई मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराधों में लिप्त हैं। एनसीबी की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में विभिन्न एजेंसियों ने मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों में कथित रूप से लिप्त कुल 660 विदेशियों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में बताया गया कि इनमें से 203 नागरिक नेपाल से, 106 नाइजीरिया से, 25 म्यांमा से, 18 बांग्लादेश से, 14 आइवरी कोस्ट से और 13 घाना से थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा 200 से ज्यादा ऐसे लोग भी थे, जिनकी राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हो पाई।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment