दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
धर्मशाला (हिप्र).। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सबसे लंबे समय तक रहने वाले अतिथि के रूप में, मैंने पिछले कुछ वर्षों में हुए दूरगामी विकास और समृद्धि को प्रत्यक्ष रूप से देखा है और मैं हाल के दिनों में आपके बढ़ते आत्मविश्वास और शक्ति के लिए आपको बधाई देता हूं।'' इस पत्र को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की वेबसाइट पर भी साझा किया गया है। दलाई लामा ने कहा कि भारत दुनिया के सामने सद्भाव और स्थिरता का एक उदाहरण प्रस्तुत करता है और इसकी सफलता वैश्विक विकास में भी योगदान देती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वयं को भारत का एक गौरवशाली संदेशवाहक मानता हूं और दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले और सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के उल्लेखनीय और गहन धार्मिक बहुलवाद के लिए उसकी करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम तिब्बतियों के लिए भारत न केवल हमारी आध्यात्मिक विरासत का स्रोत रहा है, बल्कि 66 वर्षों से भी अधिक समय से हमारा भौतिक घर भी रहा है। मैं एक बार फिर भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति उनके गर्मजोशी भरे और उदार आतिथ्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं।''

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment