रांची हवाई अड्डे पर ‘यात्री सेवा दिवस' मनाया गया
रांची। रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘यात्री सेवा दिवस' मनाया गया और इस अवसर पर यात्रियों का गुलाब की कलियों से स्वागत किया गया। एक हवाई अड्डा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके को सांस्कृतिक रूप देने के लिए स्थानीय कलाकारों ने झारखंड के लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “नागर विमानन मंत्रालय के निर्देशानुसार, हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। इसी कड़ी में यात्रियों का गुलाब की कलियों से स्वागत किया गया और उनके माथे पर ‘तिलक' लगाया गया। लोक नृत्यों का प्रदर्शन भी किया गया।” पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम' पहल के तहत हवाई अड्डा परिसर में 25 पेड़ लगाए गए। हवाई अड्डा निदेशक आरआर मौर्य ने कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के लिए एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment