ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री मोदी  के जन्मदिन पर भाजपा और पार्टी शासित राज्यों में कई कार्यक्रम आयोजित

 नयी दिल्ली  । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को भाजपा शासित राज्यों और विभिन्न स्थानों पर पार्टी संगठन ने स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों जैसे कई संपर्क, कल्याण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने रक्तदान शिविरों और वृक्षारोपण अभियान समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा शासित राज्यों द्वारा शुरू की गई पहलों और देश भर में आयोजित कार्यक्रमों की मुख्य बातें निम्नलिखित हैं: * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र एवं परिधान (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखी। * प्रधानमंत्री मोदी ने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान की भी शुरुआत की, जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार और पोषण को बढ़ावा देना है। * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने हरियाणा में रोहतक के सेक्टर 2 में पौधारोपण कर ‘नमो वन' का उद्घाटन किया। * केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार की 17 जन-कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें पांच नए अस्पताल ब्लॉक, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्लीनिक शामिल हैं। * शाह ने नरेला में अटल आशा नर्सिंग होम और छात्रावास का उद्घाटन किया तथा अत्यधिक सहायता की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की देखभाल करने वालों के लिए वित्तीय सहायता योजना आरंभ की। * शाह ने कॉलेज जाने वाली दृष्टिबाधित लड़कियों के लिए एक छात्रावास, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावित्री बाई फुले आश्रय गृह और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अग्निशमन के लिए 24 त्वरित प्रतिक्रिया वाहनों का भी उद्घाटन किया। * केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दिल्ली सरकार के 10 नए संसाधन केंद्रों का उद्घाटन किया, जिनसे लगभग 12,500 दिव्यांग बच्चों तक विभिन्न विशेष उपचारों की सुलभता सुनिश्चित होगी। * केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि दिल्ली के तीन लैंडफिल स्थलों पर कार्यरत सभी श्रमिकों को दिवाली से पहले 5,000 रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि मिलेगी। * केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और नेतृत्व पर एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। * दिल्ली विधानसभा द्वारा मोदी के बचपन पर आधारित लघु फिल्म 'चलो जीतें है' की विशेष स्क्रीनिंग भी की गयी। * दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भाजपा नीत दिल्ली सरकार द्वारा 'सेवा पखवाड़ा' के तहत कर्तव्य पथ पर आयोजित शिविर में रक्तदान किया। * मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कर्तव्य पथ से नमो सुगम्य रथ और सुगम्य दिल्ली यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। * दिल्ली सरकार महिला स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मध्यप्रदेश के धार से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत शहर में 7,500 शिविर स्थापित करेगी। * प्रधानमंत्री मोदी के ऐप - नमो - ने ‘‘सेवा पर्व'' के तहत 15 दिनों की डिजिटल स्वयंसेवा पहल शुरू की है, जिसमें नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा कार्यों में हाथ बंटाने, मोदी की जीवन यात्रा पर नज़र डालने और रचनात्मक तरीकों से शुभकामनाएं साझा करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा। * उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ समेत चारधाम और अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ 'स्वच्छोत्सव-2025' आरंभ किया। * राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जवाहर कला केंद्र में ‘नमो प्रदर्शनी' का उद्घाटन किया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और राम मंदिर निर्माण समेत प्रधानमंत्री के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित किया गया। * लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के ठेकड़ा क्षेत्र में नमो स्वास्थ्य जांच एवं पोषण शिविर का उद्घाटन किया तथा स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की। * महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक योजना की घोषणा की जिसके तहत 'नमो पार्क' विकसित करने के लिए नगर पालिका परिषदों और नगर परिषदों को एक करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। * तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने इस दिवस के उपलक्ष्य में 75 पौधे लगाने के अभियान का नेतृत्व किया। * केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के अलवर में आयोजित रक्तदान और वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। * इस दिन को मनाने के लिए, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद नामक एक गैर सरकारी संगठन ने एक रक्तदान अभियान का आयोजन किया जिसका लक्ष्य एक दिन में तीन लाख यूनिट रक्त एकत्र करना था, जिससे एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित हुआ। * छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, 'अंगिकार-2025' पहल, पीएम स्वनिधि योजना 2.0 और कल्याण मेले की शुरुआत की। * छत्तीसगढ़ में, पीएमएवाई (शहरी) 2.0 के तहत लाभार्थियों को उनके स्वीकृत घरों के लिए निर्माण परमिट सौंपे गए, जबकि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए * असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए अगले दो सप्ताह में पूरे राज्य में 14,690 स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। * भाजपा की कश्मीर इकाई ने घाटी भर में रक्तदान शिविरों की एक श्रृंखला आयोजित की।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english