पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो ऐप ने शुरू किया ‘सेवा पर्व 2025’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नमो ऐप पर ‘सेवा पर्व 2025’ नामक विशेष 15 दिवसीय डिजिटल स्वयंसेवा अभियान की शुरुआत की गई है। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसका उद्देश्य पीएम मोदी की सेवा भावना और उनके जीवनभर की राष्ट्र प्रथम प्रतिबद्धता को सम्मानित करना है। सेवा पर्व 2025 के तहत नमो ऐप पर कई इंटरैक्टिव अनुभव उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें 15 तरह के सेवा कार्य शामिल हैं, जैसे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत पेड़ लगाना, रक्तदान करना और स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेना। हर सेवा कार्य को पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। सबसे अधिक सक्रिय यूजर्स को ‘सेवा लीडरबोर्ड’ पर सम्मानित किया जाएगा और उन्हें व्यक्तिगत प्रमाणपत्र भी मिलेगा।
इस अभियान में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन को दर्शाने वाली एक वर्चुअल प्रदर्शनी भी शामिल है, जिसका शीर्षक है- ‘सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा 75 वर्ष’। इसमें इंटरएक्टिव पैनल, वीडियो और फोटोबूथ दिए गए हैं। यहां लोग पीएम मोदी की बचपन से अब तक की यात्रा देख सकते हैं और ‘मोदी माइलस्टोन फोटोबूथ’ के जरिए पीएम मोदी की जीवन पृष्ठभूमि पर आधारित तस्वीरों के साथ सेल्फी भी ले सकते हैं। कार्यक्रम में तकनीक का उपयोग भी खास तरीके से किया गया है। ‘एआई शुभकामना रील’ फीचर के जरिए लोग पीएम मोदी को व्यक्तिगत वीडियो शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इसके लिए केवल अपना नाम, पेशा और सरकारी योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा करने होंगे। इसके बाद यूजर्स को एआई जनरेटेड वीडियो और ऑडियो शुभकामना मिलती है, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया जा सकता है।
इसके अलावा ‘अपने मोदी गुण खोजें’ नामक गतिविधि में प्रतिभागी कुछ सवालों के जवाब देकर यह जान सकते हैं कि पीएम मोदी के कौन से गुण उनमें मौजूद हैं। उन्हें एक विशेष कार्ड मिलता है, जिसमें उनकी समानता को दर्शाया गया है। साथ ही ‘नो योर नमो क्विज’ के जरिए लोग 10 सवालों का जवाब देकर मोदी जी के जीवन और नेतृत्व से जुड़ा ज्ञान परख सकते हैं। इसमें पूरे अंक पाने वालों को डाउनलोड करने योग्य प्रमाणपत्र भी दिया जाता है।
एक और खास पहल ‘मैं भी मोदी’ गतिविधि है, जिसमें लोग सेवा करते समय अपनी सेल्फी अपलोड करते हैं। इन तस्वीरों को मिलाकर पीएम मोदी का एक विशाल कोलाज बनाया जाएगा, जो सेवा के जरिए एकता की भावना को दर्शाएगा। सेवा पर्व 2025 में ‘नमो पुस्तक संग्रह’ भी उपलब्ध है, जिसमें पीएम मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित किताबें शामिल हैं। इन्हें ऐप से खरीदा जा सकता है या उपहार के रूप में दूसरों को भेजा जा सकता है। इसके अलावा ‘नमो मर्चेंडाइज’ सेक्शन में पीएम मोदी के नारों वाले टी-शर्ट, मग और कैप जैसे उत्पाद भी खरीदे जा सकते हैं।
कार्यक्रम का समापन ‘वर्ल्ड विशेज पीएम मोदी’ फीचर के साथ होता है, जिसमें दुनिया भर के नेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के शुभकामना संदेश वास्तविक समय में दिखाए जाएंगे। इससे लोगों को यह अनुभव मिलेगा कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी का वैश्विक कद लगातार बढ़ रहा है। सेवा पर्व 2025 पीएम मोदी के जन्मदिन को सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि सेवा, मूल्यों और राष्ट्र-प्रथम की भावना को अपनाने का अवसर बना रहा है। यह पहल नागरिकों को सक्रिय रूप से भाग लेने और प्रधानमंत्री की प्रेरणादायी यात्रा से जुड़ने का मौका देती है। नमो ऐप पर जाकर कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकता है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment