मां-बेटे की हत्या, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अज्ञात हमलावरों ने 25 वर्षीय महिला और उसके पांच साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एक सड़क जाम कर दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के माधोगंज इलाके में 16-17 सितंबर की दरमियानी रात को हुई, जब महिला अपने दो बच्चों के साथ घर पर थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने महिला और उसके बेटे की मुंह में कपड़ा ठूस कर हत्या की है और डेढ़ साल के बच्चे को छोड़ दिया।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने घर पर ही किराना की दुकान चलाती थी और उसका पति पंजाब में मजदूरी करता है। पड़ोसी जगमोहन ने आरोप लगाया कि हत्यारों ने महिला के घर में चोरी भी की और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर माधवगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया और सड़क मार्ग बाधित कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया।


.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
Leave A Comment