ईपीएफओ के सदस्य अब मेम्बर पोर्टल पर एक ही लॉगिन के ज़रिए ले सकेंगे प्रमुख सेवाओं का लाभ
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – ईपीएफओ के सदस्य अब मेम्बर पोर्टल पर एक ही लॉगिन के ज़रिए अपनी सभी प्रमुख सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस पहल से शिकायतों में कमी, पारदर्शिता में सुधार और सदस्यों की संतुष्टि में वृद्धि होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि पहले, दोहरी लॉगिन प्रणाली के कारण देरी, पासवर्ड संबंधी समस्याएं और सदस्यों की शिकायतों का समाधान करने में कठिनाई होती थी। श्री मांडविया ने आगे बताया कि पोर्टल पर अब पासबुक लाइट सुविधा उपलब्ध है, जहां सदस्य अंशदान, निकासी और वर्तमान शेष राशि दर्शाने वाली संक्षिप्त पासबुक देख सकते हैं।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment