सरकार ने कहा - रेमडेसिविर का उत्पादन प्रति दिन लगभग 3 लाख बढ़ाकर अगले 15 दिनों में दोगुना कर दिया जाएगा
नई दिल्ली। एंटी वायरल औषधि रेमडेसिविर का उत्पादन अगले 15 दिन में दुगुना कर प्रति दिन लगभग तीन लाख शीशी कर दिया जाएगा। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि केंद्र सरकार इस दवा की सस्ती दर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
रेमडेसिविर को गंभीर कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज में प्रभावी पाया गया है। श्री मंडाविया ने बताया कि इस समय देश में 20 विनिर्माता संयंत्रों में इसका उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 और विनिर्माण स्थलों के लिए सरकार की मंजूरी मिल चुकी ôहै और उनमें जल्द उत्पादन शुरू हो जाएगा। इससे इस दवा की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन डेढ लाख शीशी बढ जाएगी। श्री मंडाविया ने यह भी कहा कि केंद्र के सक्रिय हस्तक्षेप से बडी औषध कंपनियों ने अपने रेमडेसिविर ब्रांड की कीमतें काफी कम कर दी है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment