तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से हमला करके हत्या
कोटा (राजस्थान)। राजस्थान में तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। मृतकों की पहचान बूंदी जिले के रीन गांव निवासी शियोजीलाल मोग्या (55) और बूंदी जिले के लबन गांव निवासी गोपाल मोग्या (53) और मुकेश मोग्या (30) के रूप में की गई है।
डीएसपी और सीओ (इटावा) विजयशंकर शर्मा ने बताया कि 3-4 आरोपियों में से एक टोंक जिले का निवासी आरोपी बालू मोग्या (30) मृतक शियोजीलाल की बेटी के साथ इस साल होली के आसपास भाग गया था। उन्होंने बताया कि चूंकि आरोपी बालू मोग्या की शादी पहले से ही शियोजीलाल की एक रिश्तेदार से हो रखी थी, इसलिए वह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी की शादी बालू से हो। उन्होंने बताया कि चूंकि 'नाता प्रथा' (जिसके जरिये माता-पिता या महिला के अभिभावकों को भुगतान करके एक से अधिक पत्नी रखने की परंपरा) मोग्या जनजाति के बीच प्रचलित है, आरोपी बालू लड़की के पिता शियोजीलाल पर इस समझौते के लिए दबाव बढ़ा रहा था, लेकिन वह इसके लिए सहमत नहीं था। उन्होंने कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए, आरोपी बालू मोग्या और शियोजीलाल ने अपने सहयोगियों के साथ शनिवार को खतौली क्षेत्र में एक निर्जन क्षेत्र में एक बैठक की। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दोपहर के समय शराब पीना शुरू किया और शाम को उनमें झगड़ा शुरू हो गया जिसमें शियोजीलाल और उसके सहयोगियों गोपाल और मुकेश पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया और उन्हें खून से लथपथ वहीं छोड़ दिया। डीएसपी ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे के आसपास राहगीरों द्वारा सूचना दिये जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें रवाना की गई हैं।

.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment