उपभोक्ता संघ एन-95 मास्क 20 रुपए व सर्जिकल मास्क तीन रुपए में बेचेगा
जयपुर । सहकारी उपभोक्ता संघ लोगों को एन-95 मास्क 20 रुपए व सर्जिकल मास्क तीन रूपए में उपलब्ध करवाएगा। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुये सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को उच्च गुणवत्ता वाले पांच लेयर के एन-95 व तीन लेयर के सर्जिकल मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे एन-95 मास्क मात्र 20 रुपये प्रति नग तथा 3 लेयर सर्जिकल मास्क को मात्र 3 रुपये प्रति नग उपलब्ध कराया गया है जो बाजार दरों से काफी कम है। उपभोक्ता संघ के प्रशासक व रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता संघ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मास्क भारतीय मानकों के साथ-साथ यूरोपीय व अमेरिकी मानकों के अधीन मान्य है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये उच्च गुणवत्ता का मास्क लगाना जरूरी है।
संघ ने एन-95 मास्क 5 विभिन्न रंगों में तथा सर्जिकल मास्क 2 रंगों में उपलब्ध कराये हैं ताकि व्यक्ति अपनी पसंद के रंग के अनुसार मास्क पहन सकें। एन-95 मास्क पांच लेयर का है जो 0.3 माइक्रोन तक छोटे वायरस को रोक देने में सक्षम है।
-file photo


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment