अब उर्वरक संयंत्र रोजाना 50 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास तेज़ कर दिये हैं। इसी कड़ी में उर्वरक संयंत्र रोजाना 50 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे।
केंद्र सरकार ने बताया है कि आने वाले दिनों में उर्बरक संयंत्रों से प्रतिदिन के आधार पर 50 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। इससे देश के अस्पतालों में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बताया कि भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संघ गुजरात के कलोल म 200 घनमीटर प्रतिघंटा की क्षमता वाला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगा रहा है। संयंत्र की कुल क्षमता 33 हजार घनमीटर प्रतिदिन की होगी। मंत्रालय ने कहा कि गुजरात, नर्मदा घाटी उर्वरक और रसायन ने भी तरल ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। अन्य उर्वरक कंपनियां भी अस्पतालों में चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेंगी।
ये निर्णय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया। श्री मांडविया ने उर्वरक कंपनियों को ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढाकर अस्पतालों में चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि करने के लिए कहा। केन्द्र सरकार ने 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन क्षमता के 20 क्रायोजेनिक टैंकर आयात किये है। देश में ऑक्सीजन टैंकरों की कमी दूर करने के लिए इन्हें विभिन्न राज्यों को आवंटित कर दिया गया है। ऑक्सीजन का परिवहन बढ़ाने के लिए यह क्रायोजेनिक आईएसओ कंटेनर आयात किये गये हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग से परामर्श के बाद इन्हें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात के आपूर्तिकर्ता को आवंटित किया है।

.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment