15 साल की बेटी ने कोविड से मरने वाले पिता को दी मुखाग्नि, कोई नहीं आया मदद के लिये आगे
नोएडा (उत्तर प्रदेश)। नोएडा में 15 साल की लड़की ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले 52 वर्षीय पिता की चिता को पुलिसकर्मियों की मदद से मुखाग्नि दी। स्थानीय निवासियों ने जब किशोरी और उसकी मां की मदद करने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।
स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी हरि सिंह ने बताया, ''चूंकि व्यक्ति कोविड-19 रोगी था, इसलिये किसी ने लड़की और उसकी मां की मदद नहीं की और जब उस व्यक्ति की हालत बिगडऩे लगी तो कोई भी उसे अस्पताल ले जाने के लिये आगे नहीं आया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया। '' उन्होंने कहा कि सोमवार को जब उस व्यक्ति की हालत बिगडऩे लगी तो उसकी बेटी ने मदद मांगी, लेकिन कोई काम नहीं आया। इसके बाद वह मदद की तलाश में घर से निकल पड़ी। रात करीब नौ बजे उसे सड़क पर उत्तर प्रदेश पुलिस के आपात सेवा नंबर 112 का वाहन दिखा और उसने मदद मांगी। वाहन में सवार अधिकारियों ने संदेश भेजा जिसके बाद स्थानीय पुलिस चौकी के कर्मी मदद के लिये उसके घर पहुंचे। सिंह ने कहा, ''हमने भी स्थानीय लोगों से मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन महामारी से उपजे हालात के चलते कोई आगे नहीं आया। किसी तरह हमने एंबुलेंस की व्यवस्था की और व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बच सकी।''
उप-निरीक्षक सिंह ने कहा, ''चौकी के तीन कर्मियों, एम्बुलेंस चालक और मैंने 'हवन' सामग्री और अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी की व्यवस्था की । श्मशान में भीड़ थी, लेकिन हमने स्थानीय अधिकारियों से अनुरोध किया और परिवार की स्थिति को देखते हुए एक पुजारी भी मदद करने के लिए सहमत हो गया।'' उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे अंतिम संस्कार किया गया। उस समय परिवार का कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था, लिहाजा मृतक की बेटी ने चिता को मुखाग्नि दी। file photo


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment