ट्रक की चपेट में आ कर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
प्रतापगढ़ ।प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आ कर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि आसपुर देवसरा क्षेत्र के पट्टी-ढखवा मार्ग पर तेलियानी गांव के निकट 28/29 अप्रैल की दरमियानी रात ट्रक की चपेट में आ कर एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरने वालों में दीपक गौतम (19), सूरज (20) और साहिल (19) शामिल हैं। घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment