भारत बॉयोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति डोज की
नई दिल्ली। भारत में पूरी वयस्क आबादी को कोविड वायरस का टीका लगाने का अभियान शुरू होने से पहले हैदाराबाद की कंपनी भारत बॉयोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपये प्रति डोज से एक तिहाई घटा कर 400 रुपये करने की को घोषणा की।
यह देश की दूसरी वैक्सीन विनिर्माता है जिसने अपने टीके की दर कम की है। इससे पहले पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी वैक्सीन का दाम राज्यों के लिए एक चौथाई कम किया था।
भारत बॉयोटेक ने शनिवार को राज्यों और निजी क्षेत्र के लिए अपने टीके की कीमत कम्रश: 600 और 1200 रुपये प्रति डोज (खुराक) रखने की घोषणा की थी। कंपनी ने ताजा घोषणा में कहा है, ''स्वास्थ्य प्रणाली के समक्ष विशाल चुनौती को देखते हुए, हमने राज्य सरकारों को टीका 400 रुपये प्रति डोज की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।'' कंपनी ने देश में इस समय महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर चिंता जतायी है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment