पूर्व एटॉर्नी जनरल और पद्मविभूषण से सम्मानित सोली सोराबजी का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली। पूर्व एटॉर्नी जनरल और पद्मविभूषण से सम्मानित सोली सोराबजी का आज निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 91 वर्षीय सोली सोराबजी विधि क्षेत्र में अपने लंबे और उल्लेखनीय कॅरिअर में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जाने-माने न्यायविद् सोली सोराबजी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री कोविंद ने एक ट्वीट में कहा कि हमने भारतीय न्यायिक प्रणाली की एक विलक्षण प्रतिभा को खो दिया है। उन्होंने कहा कि सोली सोराबजी उन गिने चुने लोगों में थे जिन्होंने संवैधानिक कानून और न्यायिक प्रणाली पर गहरा असर डाला। राष्ट्रपति कोविंद ने सोली सोराबजी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने पूर्व एटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उपराष्ट्रपति ने कहा कि सोली सोराबजी मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने अपने कार्यो से देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई। उन्होंने कहा कि सोली सोराबजी स्वयं में ही एक संस्था और समर्थ विधिवेत्ता थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनके निधन से न्यायिक प्रणाली की अपूरणीय क्षति हुई है। श्री नायडू ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने न्यायविद सोली सोराबजी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि सोली सोराबजी एक उत्कृष्ट अधिवक्ता और बुद्धिजीवी थे। उन्होंने कहा कि सोली सोराबजी ने कानून के जरिए गरीबों और वंचित लोगों की मदद की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के अटार्नी जनरल के रूप में उनके विशेष कार्यकाल को याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment