वायु सेना ने सिंगापुर से तीन खाली ऑक्सीजन कंटेनर बंगाल पहुंचाए
नयी दिल्ली। वायु सेना ने शनिवार को हवाई मार्ग के जरिए सिंगापुर से तीन खाली ऑक्सीजन कंटेनर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ वायु सेना अड्डे पर पहुंचाए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, आज, वायु सेना ने सिंगापुर से तीन खाली क्रायोजनिक ऑक्सीजन कंटेनर पानागढ़ लाने के लिए आईएल-76 मालवाहक विमान को तैनात किया।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment