हत्या कर कुएं में फेंका युवक का शव, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव एक कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने शनिवार को कुएं से युवक का शव बरामद किया है और मामले में परिजनों की तहरीर पर गांव के ही तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बिरौली गांव निवासी रजनीश (22) शुक्रवार की शाम साइकिल लेकर घर से कहीं जाने के लिए निकला, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक कुएं के पास उसकी साइकिल पड़ी देखी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को कुएं में एक शव उतराता दिखाई पड़ा। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव कुएं से बाहर निकलवाया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है और उनमें से दो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment