पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मार कर हत्या!
दतिया (मप्र)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के जिगना थानांतर्गत ग्राम कामर में सोमवार को 27 वर्षीय युवक की कथित रूप से तीन लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे आरोपियों एवं मृतक ज्ञान सिंह के बीच कोई पुरानी रंजिश थी।
जिगना पुलिस थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया, ''मृतक का नाम ज्ञान सिंह पाल है, जो ग्राम कामर का रहने वाला है।'' उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह लगभग 11.00 बजे ज्ञान सिंह अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर किसी काम के लिए जा रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आरोपी यशपाल, बल्लू एवं एक अन्य बदमाशों ने ज्ञान सिंह पर कट्टों से गोली चलानी शुरू कर दी । शर्मा ने बताया कि गोली लगने के कारण ज्ञान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका भाई अपनी जान बचाने के लिए भागा। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव में हवाई फायर करते हुए फरार हो गये।
शर्मा ने बताया कि ज्ञान सिंह को तीन गोलियां सीने के बांयी तरह मारी गई । उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञान सिंह के पिता और भाई की शिकायत पर यशपाल एवं बल्लू सहित तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि इनमें से एक आरोपी यशपाल रिश्ते में ज्ञान सिंह का मामा है। शर्मा ने बताया कि आरोपी यशपाल ने अपने बहनोई आरोपी बबलू और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर संगीन अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इससे लगता है कि इनके बीच कोई पुरानी रंजिश थी। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी फरार हैं। (फाइल फोटो)

.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment