साहित्यकार और चित्रकार प्रभु जोशी का कोविड-19 से निधन
इंदौर । मशहूर साहित्यकार और चित्रकार प्रभु जोशी का मंगलवार को यहां कोविड-19 से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। परिजनों ने इसकी जानकारी दी । जोशी के बेटे पुनर्वसु ने बताया, "मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर हमने घर में ही उन्हें सिलेंडर से ऑक्सीजन देनी शुरू कर दी।"उन्होंने बताया, "कई प्रयासों के बाद हमें बड़ा गणपति चौराहा के पास एक अस्पताल में उनके लिए बिस्तर मिला। लेकिन इससे पहले कि उन्हें अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जाता, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।" दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त जोशी कहानी, लेख और कला समीक्षा समेत साहित्य की कई विधाओं में रचना कर्म करते थे। इसके अलावा, खासकर जल रंगों की चित्रकला में उन्हें महारत हासिल थी। देश-विदेश की कला दीर्घाओं में उनके चित्र प्रदर्शित हो चुके हैं।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment