ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलिंडर, तीन लोगों की मौत, पांच घायल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में बुधवार को एक ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में सिलिंडर भरते समय उसमें हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि थाना क्षेत्र स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में सिलिंडर भरते समय एक सिलिंडर में अचानक विस्फोट हो गया जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ठाकुर ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से तथा चार अन्य सामान्य रूप से घायल हुए हैं सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए इसके कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment