शेर के हमले में एक व्यक्ति की मौत
जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ जिले के मधुपुर गांव में शनिवार को एक शेर ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) दुष्यंत वसावड ने कहा कि यह घटना देर रात करीब एक बजे गिर (पश्चिम) वन मंडल के तलाला रेंज में हुई। उन्होंने बताया कि पीडि़त की पहचान बहादुरभाई जीवाभाई के रूप में हुई है। वह शेर से अपनी बकरी को बचाने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की एक टीम ने शेर को पकड़ लिया। वसावड ने कहा, जीवाभाई मधुपुर गांव में आम के एक बाग के बाहर एक झोंपड़ी में सो रहे थे जब शेर ने वहां एक बकरी पर हमला करने की कोशिश की। जीवाभाई ने शेर से बकरी को बचाने की कोशिश की। जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। file photo


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment