चरित्र पर था संदेह...पति ने की पत्नी की हत्या!
जालौन (उप्र)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिला कोतवाली एवं कस्बा रामपुरा में पत्नी के चरित्र के बारे में संदेह होने पर पति ने कथित तौर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
मरने वाली महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपुरा जे पी पाल ने बताया आरोपी शिवराज नामक व्यक्ति ने सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे पत्नी गीता (33) की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मरने वाली महिला के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पड़ोसियों का कहना है आरोपी शिवराज पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था जिसको लेकर आए दिन आपस में दोनों झगड़ा करते थे । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment