गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए
मुंबई । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार की सुबह सुरक्षा बलों के साथ मठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब छह बजे धानोरा तालुका के तहत मोरचुल गांव के जंगल में हुई जब गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 कमांडों की टीम और अन्य सुरक्षाकर्मी इलाके की गश्त कर रहे थे। गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि पुलिस को विशिष्ट सूचना मिली थी कि 25 नक्सलियों का समूह मोरचुल में जंगल में एकत्र हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को देखकर, नक्सलियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद, विद्रोही घने जंगल में भाग गए। गोयल ने बताया कि बाद में इलाके की तलाश के दौरान पुलिस को दो नक्सलियों के शव मिले जिसमें एक महिला थी और अन्य नक्सल संबंधित सामग्रियां मिली। साथ ही बताया कि दो विद्रोहियों की पहचान अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम अब अपने अड्डे पर लौट रही है।
-file photo


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment