ईंट के भट्टे में काम करने को मजबूर फुटबॉलर की मदद करे झारखंड सरकार: महिला आयोग
नयी दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड सरकार से कहा है कि वह उस अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर को मदद मुहैया कराए, जो वित्तीय संकट के कारण ईंट के भट्टे में मजदूरी करने पर मजबूर है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि फुटबॉल खिलाड़ी संगीता कुमारी की स्थिति देश के लिए शार्मिंदगी का विषय है और ऐसे में राज्य सरकार को इस मुद्दे का प्राथमिकता के आधार पर निदान करना चाहिए। महिला आयोग ने कहा, ‘‘संगीता ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत दुनिया में झारखंड का भी प्रतिनिधित्व किया।'' रेखा शर्मा के पत्र की एक प्रति अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के प्रमुख को भी भेजी गई है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment