कोविड-19 से उबरे लोगों के लिए देखभाल केंद्र तैयार, ब्लैक फंगस की जांच होगी
इंदौर। कोविड-19 से उबरे लोगों में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) और खून का थक्का जमने सरीखे रोगों की त्वरित पहचान कर इनकी रोकथाम के लिए यहां देखभाल केंद्र तैयार किया गया है। महामारी को लेकर राज्य सरकार की गठित सलाहकार समिति के एक सदस्य ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि खंडवा रोड पर चलाए जा रहे रहे मां अहिल्या कोविड देखभाल केंद्र के साथ ही "पोस्ट कोविड केयर सेंटर" (कोविड-19 से उबरे लोगों की देखभाल की सुविधा वाला केंद्र) तैयार किया गया है। उन्होंने बताया, "इस केंद्र में शुरुआत में हर रोज ऐसे 100 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की जाएगी जो महामारी से उबर चुके हैं। अगर जांच में उनमें ब्लैक फंगस, खून का थक्का जमने और मधुमेह जैसे रोगों के संकेत मिलते हैं, तो उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment