विभिन्न राज्यों को अब तक 22 करोड़ से अधिक कोविड टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 22 करोड़ से अधिक कोविड टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वर्ष के आखिर तक एक अरब से अधिक लोगों को टीके लगाने की योजना तैयार कर ली है।
भारत के सबसे बड़े और तीव्रतम टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता का जिक्र करते हुए श्री जावडेकर ने दोहराया कि केंद्र देश में कोविड टीकों के निर्माण और खरीद को बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़़ रहा है। श्री जावडेकर ने कहा कि भारत की टीकाकरण नीति के विरुद्ध बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने इस बयान को असंवेदनशील और निराधार बताया है। श्री जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस भय का वातावरण पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने स्थिति से निपटने की देश की क्षमता पर निरंतर संदेह व्यक्त करने और सरकार की कोविड प्रबंधन नीति को ड्रामा बताने के लिए कांग्रेस पर आक्षेप किया। भाजपा नेता ने कहा कि श्री गांधी को कांग्रेस शासित राज्यों में केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए वेंटीलेटर और चिकित्सा उपकरणों के समुचित उपयोग की सलाह देनी चाहिए।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment