बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं मिलेगी शराब.....
इटावा (उत्तरप्रदेश)। एक तरफ कोरोना के कहर को कम करने के लिए सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब इसमें तेजी के लिए एक अनूठी पहल की गई है। इस पहल की शुरुआत उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से शुरू हुई है। दरअसल सैफई उपजिलाधिकारी हेमसिंह ने शराब और बीयर के ठेकेदारों से कहा है कि वह किसी को भी बिना प्रमाण पत्र के शराब की बिक्री न करें।
एसडीएम हेमसिंह के अनुसार उन्होंने ठेकेदारों से बगैर वैक्सीन प्रमाण पत्र के किसी को शराब की बिक्री नहीं करने की अपील की थी। एसडीएम की अपील के बाद अब शराब खरीदने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है। एसडीएम ने अधिकृत ठेकों पर शराब बेचने वालों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना प्रमाण पत्र देखे शराब बिक्री न करें। दरअसल अलीगढ़ में शराब पीने से हुई कई मौतों के चलते प्रशासन सक्रिय दिख रहा है। एसडीएम ने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब की दुकानों के लिए ग्राहकों का वैक्सीनेशन कराना का कोई आधिकारिक आदेश नहीं है। लेकिन सैफई के एसडीएम यदि ऐसा कर रहे हैं तो वह स्वविवेक से कर रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना अच्छी बात है लेकिन शराब बिक्री के लिए अनिवार्य नहीं है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment