कोरोना काल में जिस पिता को गांव पहुंचाने चलाई थी 1200 किमी साइकिल, उनका साथ छूटा.....
-साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर हुई थी ज्योति कुमारी
दरभंगा। बिहार के दरभंगा की रहने वाली 'साइकिल गर्ल ' ज्योति कुमारी के पिता मोहन पासवान का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल का दौरा पडऩे से उनकी मौत हुई। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ज्योति अपने पिता को साइकिल के कैरियर पर बैठाकर हरियाणा के गुरूग्राम से 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार के दरभंगा पहुंची थीं। अपने इस साहसिक कदम की वजह से ज्योति 'साइकिल गर्ल ' के नाम से चर्चित हुईं।ज्योति कुमारी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है।
ज्योति का घर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव में है। यहीं उनके पिता मोहन पासवान अपने परिवार के साथ रहते थे। इसी बीच सोमवार को उनके हृदयाघात से निधन की खबर सामने आई। जिसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों ने उनके मौत की पुष्टि की है।
ज्योति कुमार उस समय सुर्खियों में आई जब पिछले साल देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था। उस समय काम-धंधा ठप होने की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे शहरों से अपने घरों को लौट रहे थे। इसमें कई प्रवासी मजदूर पैदल चलकर या साइकिल चलाकर अपने घर पहुंचे थे। इसी दौरान दरभंगा की बेटी ज्योति कुमारी अपने पिता को गुडग़ांव से साइकिल पर दरभंगा ले आई। उस समय उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी वजह से ज्योति उन्हें साइकिल से घर लाने का फैसला किया। अब उनके सिर से पिता का साया भी उठ गया है।
-----



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment