भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर अपनी पत्नी की हत्या करने और बेटे को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी व्यक्ति को वारदात के दो दिन बाद बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक टीम ने आरोपी मुरली सिंह को गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार बाबरी थानांतर्गत गोगवान जलालपुर गांव में सोमवार आधी रात को भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर यह वारदात हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुरली सिंह ने अपनी पत्नी सुदेश और 20 साल के बेटे अजय पर कुदाल से हमला कर दिया । अजय मां को बचाने का प्रयास कर रहा था। बाबरी पुलिस थाना प्रभारी नेम चंद ने बताया कि मुरली सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गंभीर रूप से घायल उसके बेटे अजय का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment