निजी सुरक्षाकर्मियों के अपहरण कांड में आठ आरोपी गिरफ्तार
रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड के रामगढ़ में गेल कंपनी की पाइपलाइन परियोजना में कार्यरत दो निजी सुरक्षाकर्मियों के तीन मई को हुए अपहरण मामले में पुलिस ने बुधवार को आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रामगढ़ से बोकारो के बीच बिछायी जा रही गैस पाइपलाइन परियोजना की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को अपराधियों ने तीन मई को अगवा कर लिया था जिनमें से एक को एक दिन बाद और दूसरे को पुलिस के दबाव में 19 दिनों बाद 22 मई को रिहा किया गया था। इन सुरक्षाकर्मियों का अपहरण करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को हथियार समेत पुलिस ने रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र से भैरवी नदी के किनारे जंगल से धर दबोचा। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरोह के सात अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। उन्होंने दावा किया इन सब को भी पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर बहुत जल्द धर दबोचा जायेगा। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, कारतूस, तीन धारदार हथियार, दो मोटरसाइकिल एवं सात मोबाइल फोन बरामद किये हैं। आरोपियों की शिनाख्त बीरचंद माझी, बिनोद मांझी, सोमारा उर्फ गाछू मांझी, निरंजन मुर्मू उर्फ नीरा मुर्मू, शिव मांझी, सुरेन्द्र माझी, बेनीराम माझी और गौतम माझी के रूप में की गयी है। ये सभी पिपरंजरा गांव के बंडाटोला के रहने वाले हैं।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment