पत्नी गई मायके तो नशेड़ी पति ने घर में लगाई आग, चपेट में आने पर जान बचाने खिड़की से लगाई छलांग, घायल
मेरठ (उप्र)। मेरठ जिले में पत्नी के मायके जाने पर एक व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा ली । उसने ऐसा कदम उठा तो लिया, लेकिन जब आग की चपेट में वह भी आ गया तो उसने अपने बचाव के लिए खिड़की से छलांग लगा दी। इस घटना में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस के अनुसार महिला का पति नशे का आदी है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला मायके चली गई थी। इसके बाद नशेड़ी पति ने घर में आग लगा दी। साथ ही खुद भी आग की चपेट में आने पर खिड़की से छलांग लगा दी। पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पड़ोस के दो और मकान भी आग की चपेट में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, सचिन और पुनीत नाम के दो भाई परिवार के साथ डालमपाड़ा स्थित अपने पैतृक मकान में रहते हैं। पुनीत के मुताबिक उसका भाई सचिन शर्मा नशेड़ी प्रवृत्ति का है। इसके चलते उसका अपनी पत्नी पूनम से अक्सर विवाद होता रहता है। शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पूनम अपने मायके चली गई।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह सचिन ने अचानक अपने कमरे में आग लगा ली। इसके चलते वह भी आग की चपेट में आ गया और बदहवास हालत में कमरे की खिड़की से कूद गया। पड़ोस के दो मकान भी आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने घंटों मशक्कत के बाद तीनों मकानों में लगी आग बुझाई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लगभग 70 प्रतिशत झुलसे सचिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार्यवाहक थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment