जीप से कुचलकर मां-बेटे की हत्या ! आरोपी चालक फरार
टीकमगढ़ (मप्र)। टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर खरगापुर के समीप खेरा तिराहे पर सोमवार को एक जीप ने 45 वर्षीय महिला एवं उसके 25 वर्षीय बेटे को कथित रूप से कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चीप चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने इसके विरोध में मां-बेटे के शवों के साथ खरगापुर के मुख्य चौराहे पर आरोपी जीप चालक घंसू कुशवाहा के खिलाफ हत्या का मामला कायम करने की मांग को लेकर लगभग छह घंटे धरना दिया, जिससे छतरपुर और टीकमगढ़ मार्ग पर यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जीप चालक घंसू कुशवाहा ने पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर श्यामबाई एवं उनके बेटे हरवल कुशवाहा की जीप से कुचल कर हत्या की है।
खरगापुर पुलिस थाना प्रभारी नितेश जैन ने बताया कि श्यामबाई एवं हरवल कुशवाहा की मौत को लेकर मातोल के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोश में थे और उन्होंने दोनों के शव के साथ खरगापुर के मुख्य चौराहे पर आरोपी जीप चालक घंसू के खिलाफ हत्या का मामला कायम करने की मांग को लेकर लगभग छह घंटे धरना दिया, जिससे वहां से छतरपुर और टीकमगढ़ मार्ग पर यातायात बाधित रहा। उन्होंने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि आरोपी घंसू कुशवाहा से श्यामाबाई की जमीन और कुछ अन्य मामलों को लेकर कई वर्षों से रंजिश चली आ रही थी और उसने इसी वजह से श्यामबाई और हरवल को अपने जीप से जानबूझकर कुचलकर मार दिया। जैन ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश के बाद आरोपी जीप चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला कायम होने के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment