आजमाएं ये आसान वास्तु टिप्स...खुशियों से भरा रहेगा जीवन
-पंडित प्रकाश उपाध्याय
जीवन में हर व्यक्ति सुख-सुविधाओं भरा जीवन बिताना चाहता है। लोग दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि उनके धन में दिन-रात वृद्धि हो सके। लेकिन कई बार कुछ लोगों के साथ कड़ी मेहनत व प्रयास करने के बावजूद उन्हें न तो करियर में ग्रोथ मिलती है और न ही आर्थिक सफलता। वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से सामान्य जीवन अच्छा चलता है और आर्थिक लाभ होता है।
जानें वास्तु शास्त्र के आसान उपाय वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी स-
1. सप्ताह या महीने में एक बार खीर बनाकर उसको ईशान कोण या ब्रह्मस्थान में रखकर वास्तु देव को भोग लगाकर रखें, फिर उसे खा लें।
2. दक्षिण पश्चिम दिशा में कुछ साबुत जायफल रखें।
3. नित्यप्रति कच्चे दूध में काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
4. रोज मंदिर न भी जा पाएं तो मंदिर के ऊपर लगे झंडे का दर्शन करें।
5. बुधवार को दोपहर 12 से 1.30 बजे तक कबाड़ निकालना बहुत सारी रुकावटों को दूर करता है।
6. किसी के इलाज या दवाइयों का दान या उनके लिए पैसे का दान करना।
7. घर या दुकान में विस्तार हमेशा पूर्व या उत्तर की ही दिशा में करना शुभ होता है। दक्षिण दिशा में विस्तार करने से बचें। इस दिशा में विस्तार से हानि की आशंका बढ़ जाती है।
8. घर की रसोईको पूर्व उत्तर पूर्व दिशा में नहीं बनाना चाहिए यह झगड़ों का एक बड़ा कारण बनता है।
Leave A Comment