गुरु ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन राशि के लोगों को करियर में मिलेंगे मनचाहे परिणाम
वर्तमान में गुरु मिथुन राशि में विराजमान है। उन्हें वैवाहिक सुख, ज्ञान, शिक्षा, संतान और विवाह का कारक ग्रह भी माना जाता है। इसलिए गुरु जब भी गोचर करते हैं, तो जातकों को इन सभी क्षेत्रों में लाभ मिलता है।
14 जून 2025 को देर रात 12 बजकर 7 मिनट पर गुरु आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इस नक्षत्र में वह लगभग 13 अगस्त 2025 तक रहने वाले हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक गुरु के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करने पर कुछ राशि वालों का भाग्य चमक सकता है। दरअसल, वर्तमान में गुरु मिथुन राशि में विराजमान है। उन्हें वैवाहिक सुख, ज्ञान, शिक्षा, संतान और विवाह का कारक ग्रह भी माना जाता है। इसलिए गुरु जब भी गोचर करते हैं, तो जातकों को इन सभी क्षेत्रों में लाभ मिलता है। ऐसे में गुरु का राहु के नक्षत्र में प्रवेश करना भी कुछ राशि वालों के लिए कल्याणकारी हो सकता है। इन जातकों के जीवन में खुशियां और करियर में उन्नति हो सकती हैं। आइए इन लकी राशि के नाम जानते हैं।
मेष राशि
मेष राशि वालों को धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। बिजनेस को लेकर आपकी कुछ विशेष व्यक्तियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। संतान के करियर को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। परिवार वालों का साथ बना रहेगा। निवेश में लाभ की प्राप्ति संभव है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। गुरु के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। अगर आप किसी संस्थान में दाखिला लेना चाहते थे, तो वह इच्छा पूरी होगी।
वृषभ राशि
गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से वृषभ राशि वालों के प्रेम विवाह के योग बनेंगे। इस दौरान गुरु के प्रभाव से शादी में आ रही अड़चन दूर होंगी। भाई-बहनों से संबंधों में मधुरता आएगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोग अपने प्रदर्शन से सीनियर का ध्यान आकर्षित करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की वजह से सम्मान मिलेगा। वेतन में वृद्धि होगी। बिजनेस को लेकर सभी योजनाएं सफल होंगी। कम समय में बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है। करियर में ऊंचाई मिलेगी।
तुला राशि
तुला राशि वालों को पारिवारिक व्यवसाय या पैतृक संपत्ति से आर्थिक लाभ की संभावनाएं प्रबल रहेंगी। काम के प्रति आपका आत्मविश्वास और साहस बढ़ेगा। बिजनेस को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव और अवसर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है। तुला राशि के लोग वाहन खरीद सकते हैं। जीवनसाथी या प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। कार्यक्षेत्र में आपकी छवि निखरेगी।
Leave A Comment