गणेश चतुर्थी पर घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहें, पूरे देश से यहां आते हैं लोग
भगवान गणेश का पावन पर्व गणेश चतुर्थी को पूरे भारत में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. लेकिन भारत में कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां इस पर्व की रौनक कुछ खास दिखाई देती है. आज हम आपको भारत की उन 5 जगहों के बारे में बता रहें हैं, जहां गणेश चतुर्थी को बहुत धूम मचा से मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार को बहुत शानदार तरीके से लोग सेलिब्रेट करते हैं. वहीं अपने घर पर लोग भगवान गणेश की मूर्ति को भी लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं. भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां गणेश चतुर्थी की रौनक देखने लायक होती है. इन जगहों पर गणेशोत्सव का माहौल इतना भव्य और शानदार होता है कि देश-विदेश से लोग इसे देखने आते हैं. हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहें हैं.
मुंबई
महाराष्ट्र में स्थित मुंबई में गणेश चतुर्थी को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. हर साल मुंबई में इस त्योहार की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. मुंबई में सबसे ज्यादा मशहूर लालबागचा राजा की मूर्ति को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं. यह गणेश जी एक बहुत बड़ी मूर्ति है. मुंबई में गणेश चतुर्थी के दौरान हर गली, हर नुक्कड़ पर पंडाल सजाए जाते हैं. विसर्जन के दिन, गणपति की मूर्तियों को समुद्र में विसर्जित किया जाता है, और इस दौरान पूरा शहर उमड़ पड़ता है.
पुणे
महाराष्ट्र में स्थित पुणे में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है. पुणे में सबसे ज्यादा फेमस हैं दगडूशेठ हलवाई गणपति का एक पुराना मंदिर है और यहां गणपति की मूर्ति सोने और चांदी से बनी हुई है. पुणे में गणेशोत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी होती हैं.
हैदराबाद
हैदराबाद में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां खैरताबाद गणपति की मूर्ति बहुत फेमस है. यह मूर्ति हर साल नए डिजाइन में बनाई जाती है. इसके साथ ही यहां के लोग अपने घरों में भी गणेश जी को स्थापित करते हैं. विसर्जन के दिन इस मूर्ति को हुसैन सागर झील में विसर्जित किया जाता है.
चेन्नई
चेन्नई में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां गणेश चतुर्थी के दौरान, लोग अपने घरों और मंदिरों को फूलों और लाइट्स से सजाते हैं. चेन्नई में गणपति की मूर्तियों को मिट्टी और गोबर से बनाया जाता है. भगवान गणेश को लोग अपने घरों में भी स्थापित करते हैं और पूजा पाठ करते हैं.
गोवा
गोवा सिर्फ अपने बीचेस और पार्टियों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने गणेश चतुर्थी के लिए भी जाना जाता है. गोवा में गणेशोत्सव बहुत ही पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है. यहां लोग अपने घरों में गणपति की मूर्तियां स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं. गोवा में गणेश चतुर्थी के समय लोग नृत्य और संगीत का भी आयोजन करते हैं.
Leave A Comment