मूड ऑफ होने पर क्या किया जाए
- जगदगुरुत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा आध्यात्मिक प्रश्न एवं शंकाओं का समाधान
1. सोचो कि हमारे शरण्य (हरि-गुरु) को इससे कष्ट होगा इसलिये हम ऐसा काम क्यों करें?
2. अपनी गलती को मान लो। अपनी गलती न होने पर भी अपनी गलती मान लो।
3. बोलो मत। अन्दर जितनी देर तक गुस्सा आये उसको विवेक से काटते रहो क्योंकि बोलने से दूसरों का नुकसान भी होता है और अपना क्रोध भी बढ़ता है।
4. अगर कोई हमको बुरा-भला भी कहता है तो सोचो कि इसमें कौन-सी नई बात कह दी है। भगवत प्राप्ति के पहले हममें सब अवगुण ही तो भरे पड़े हैं फिर फैक्ट को मानने में हमें बुरा क्यों लग रहा है?
(स्त्रोत- प्रश्नोत्तरी पुस्तक, सर्वाधिकार- राधा गोविन्द समिति, नई दिल्ली एवं जगद्गुरु कृपालु परिषत के अंतर्गत)
Leave A Comment