न्यूजीलैंड में होगा अगला महिला टी-20 वल्र्ड कप
नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को महिला टी-20 वल्र्ड कप 2021 का शेड्यूल जारी किया। यह महिला टी-20 विश्वकप न्यूजीलैंड में होगा। इस बार फाइनल के साथ सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व-डे रखा गया है।
आईसीसी के अनुसार, 10 टीमों के बीच 31 मुकाबले होंगे। सभी मैच ऑकलैंड, हैमिल्टन, माउंट माउनगुई, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन में होंगे। पहला सेमीफाइनल 3 मार्च को माउंट माउनगुई और दूसरा 4 मार्च को हैमिल्टन में होगा। जबकि फाइनल 7 को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। विजेता को ट्रॉफी के साथ 25 करोड़ रुपए बतौर ईनाम राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट का पहला मैच 6 फरवरी 2021 को मेजबान न्यूजीलैंड और एक क्वालिफायर टीम के बीच ऑकलैंड में होगा। कीवी टीम के अलावा सिर्फ 3 टीमें मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का टूर्नामेंट में खेलना तय है। इनके अलावा बाकी 6 टीमें महिला चैम्पियनशिप और क्वालिफायर मुकाबलों के बाद तय होंगी। यह दोनों इवेंट जुलाई से श्रीलंका में होंगे।
Leave A Comment