टूर स्तर का टेनिस शुरू, खिलाड़ी नहीं मिलायेंगे हाथ
पालेरमो। कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद टूर स्तर का टेनिस सोमवार को शुरू हो गया, लेकिन पालेरमो लेडीज ओपन में खिलाड़ी अपने टॉवेल अलग रखेंगे। दूसरे खिलाडिय़ों से हाथ नहीं मिलायेंगे। इसके अलावा मैदान पर शावर नहीं ले पायेंगे और ना ही खिलाडिय़ों को आटोग्राफ देंगे। एकल मुख्य ड्रा में 15 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। करीब 1500 की क्षमता वाले स्टेडियम में सीमित संख्या में प्रशंसकों को आने की अनुमति दी गई है। उन्हें सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। पहले दिन छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया की डोन्ना वेकिच ने नीदरलैंड की अरांतजा रूस को 6.1, 6.2 से हराया।
Leave A Comment