प्राग ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त
प्राग। एटीपी चैलेंजर प्राग ओपन टेनिस में भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गई जब तीनों खिलाड़ी युगल वर्ग में हार गए ।
शीर्ष वरीयता प्राप्त दिविज शरण और रॉबिन हासे को क्वार्टर फाइनल में जिरि लेहेस्का और थॉमस मैकहैक ने 6 . 3, 7 . 6 से हराया ।
एन श्रीराम बालाजी और किमेर कोप्पेजांस की जोड़ी को स्टीवन डियेज और ब्लज रोला ने 6 . 4, 6 . 3 से मात दी ।
एकल में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका से हारे सुमित नागल युगल में भी हारकर बाहर हो गए ।
नागल और एल इवांस्का को पियरे एच हरबर्ट और आर्थर रिंडरनेक ने 6 . 2, 6 . 4 से शिकस्त दी ।
कोरोना वायरस महामारी के बीच मार्च के बाद इन तीनों भारतीय खिलाडिय़ों का यह पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है ।
---
Leave A Comment