लैंगास्के बने वेल्स ओपन गोल्फ के चैम्पियन
न्यूपोर्ट। फ्रांस के गोल्फर रोमैन लैंगास्के ने चौथे दौर में बोगी रहित छह अंडर के कार्ड के साथ रविवार को वेल्स ओपन का खिताब अपने नाम किया। यूरोपीय टूर पर यह उनका पहला खिताब है। विश्व रैंकिंग में 156वें स्थान पर काबिज लैंगास्के चौथे दौरे के शुरू होने से पहले शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी से पांच शॉट पीछे थे लेकिन उन्होंने छह बर्डी लगाकर खिताब अपने नाम कर लिया। उनका कुल स्कोर आठ अंडर का रहा जो दूसरे स्थान पर काबिज फिनलैंड के समी वालिमकि से दो शॉट कम था। वालिमकि ने चौथे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर किया।
Leave A Comment