ब्रेकिंग न्यूज़

बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की बढत के आधार पर मुंबई रणजी सेमीफाइनल में
 मुंबई  । पुछल्ले बल्लेबाज तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे 1946 के बाद दसवें और 11वें नंबर पर शतक जमाने वाली पहली जोड़ी बन गए जिनकी पारियों के बाद मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की मामूली बढत के आधार पर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई । क्वार्टर फाइनल मैच पांचवें दिन ड्रॉ पर छूटा । मुंबई को पहली पारी की बढत के आधार पर सेमीफाइनल में जगह मिली । अब उसका सामना तमिलनाडु से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ की टक्कर मध्य प्रदेश से होगी ।
 ओवल पर सर्रे के खिलाफ 78 साल पहले सी टी सरवटे (नाबाद 124) और एस एन बनर्जी (121) ने दसवें और 11वें नंबर पर उतरकर 249 रन की साझेदारी की थी । कोटियान और देशपांडे ने दसवें विकेट के लिये 240 गेंद में 232 रन जोड़े । दोनों दसवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का अजय शर्मा और मनिंदर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से एक रन पीछे रह गए । कोटियान 129 गेंद में 120 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि देशपांडे ने 129 गेंद में 123 रन बनाये ।
 मुंबई को पहली पारी में 36 रन की बढत मिली थी जब उसके 384 रन के जवाब में बड़ौदा की टीम 348 रन पर आउट हो गई थी । जीत के लिये आखिरी दिन 606 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने चाय तक तीन विकेट पर 121 रन बना लिये थे जब खेल खत्म कर दिया गया । मुशीर खान को पहली पारी के नाबाद 203 रन के दम पर प्लेयर आफ द मैच चुना गया । मुंबई ने आखिरी दिन नौ विकेट पर 379 रन से आगे खेलना शुरू किया था जब कोटियान 32 और देशपांडे 23 रन पर खेल रहे थे ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english