भारत के टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने इंडियन वेल्स मास्टर्स में अमरीका के स्टेफन दोस्तानिक को हराया
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने अमरीका में इंडियन वेल्स मास्टर्स में अपने पहले प्रयास में सीधे सेट में अमरीका के वाईल्डकार्ड स्टेफन दोस्तानिक को हरा दिया। भारत के पहले नम्बर के खिलाडी सुमित नागल ने दोस्तानिक को सीधे सेट में बीती रात पहले राउंड में हरा कर क्वालीफाई कर लिया। आठवीं वरीयता प्राप्त नागल इंडियन्स वेल्स में पहली बार समूचे मुकाबले में कोई ब्रेक लिए बगैर 68 मिनट में विजेता बनकर उभरें।
Leave A Comment