खेल सुविधा केन्द्रों का चरणबद्ध ढंग से खुलना शुरू
नई दिल्ली। सरकार की अनलॉक-1 की घोषणा के बाद से ही भारतीय खेल प्राधिकरण ने खेल सुविधा केन्द्रों को चरणबद्ध ढंग से खोलना शुरू कर दिया है। पहले चरण में ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक में खेलने वाले खिलाडिय़ों ने अभ्यास शुरू कर दिया।
अनलॉक-4 की घोषणा के साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी अन्य खिलाडिय़ों के लिए भी अपने केन्द्र खोलने का फैसला किया है। साई ने दो सितम्बर से निशानेबाजों को कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ओलम्पिक में खेलने वाले और नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के खिलाडिय़ों को अनुमति दी है।
अभ्यास के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन पूरी तरह से निश्चित किया गया है। सभी खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए अलग-अलग समय सीमा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय और साई के मानक संचालन प्रक्रिया के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
Leave A Comment